Please watch: “Appeal: प्लीज इस वीडियो को जरूर देखें, मोदी और BJP की हमारे चैनल को बंद करवाने की साजिश.”
https://www.youtube.com/watch?v=Zt1U7AC-fmQ –~–
अब Google बताएगा कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर.
Google has launched a web tool which can help you to find the best mobile for you based on your own requirements.
उपभोक्ताओं की तेज मांग को देखते हुए बाजार में रोजाना कई तरह के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं। ज्यादा विकल्प होने की वजह से बेहतर स्मार्टफोन के लिए चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। यूजर की इसी उलझन को खत्म करने के लिए Google ने एक बेहतरीन सर्विस शुरू की है। इसके जरिए यूजर बिना किसी से सलाह, मशविरा किए सामान्य दाम पर अच्छा और किफायती स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। बता रहे हैं सुमित कुमार
सीमित बजट में नया स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर के दिमाग में स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और ब्रांड से जुड़े कई तरह के सवाल घूम रहे होते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग तुलना के लिए कई तरह के ऑनलाइन टूल और वेबसाइट की तलाश में रहते हैं जो उनकी जरूरत के हिसाब से बेहतर स्मार्टफोन चुनने में मदद कर सके। यूजर की इसी परेशानी का हल Google ने खोज निकाला है।
अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के लिए सलाह देने वाली Google की इस सर्विस के बारे में शायद बहुत ही कम यूजर को मालूम होगा। दरअसल ये सब Google के एक वेबटूल का कमाल है। यह वेबटूल सही स्मार्टफोन चुनने में यूजर की मदद करता है। यूजर को बस इस वेबटूल पर अपनी जरूरतों का ब्योरा दर्ज कराना होगा। इसके बाद ये वेबटूल आपके निर्धारित बजट में ही सबसे किफायती और सुविधाजनक स्मार्टफोन आपके सामने पेश कर देगा।
Google के इस वेबटूल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को वेब ब्राउजर के सर्च बार में वेबटूल का यूआरएल (www.android.com/phones/whichphone/#) टाइप करना होगा। एंटर का बटन दबाते ही यूजर की डिसप्ले पर एक नया पेज खुल जाएगा। अब यहां मौजूद ‘गेट स्टार्टेड’ पर क्लिक करें और लोडिंग पूरी होने तक प्रतीक्षा करें। थोड़ी देर बाद यूजर को कैमरा, म्यूजिक, सोशल मीडिया, गेम, कॉलिंग और वीडियो से जुड़ी कुछ कैटेगरी नजर आएंगी। इन सभी कैटेगरी में यूजर से कुछ आसान सवाल पूछे जाएंगे। मिसाल के तौर पर यदि आप म्यूजिक की कैटेगरी में जाते हैं तो आपसे पूछा जाएगा कि साउंड क्वालिटी ईयरफोन में बेहतर चाहते हैं या लाउडस्पीकर में, कितने देर म्यूजिक सुनते हैं या किस तरह का म्यूजिक सुनते हैं। इस तरह यूजर प्रत्येक कैटगरी में जरूरत के हिसाब से अपनी मांग को दर्शा सकते हैं। यह प्रक्रिया पूर होने के बाद डिसप्ले पर ‘शो मी फोन’ का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर ‘स्प्रिंट’, ‘टी Mobile’ और ‘वेरीजोन’ जैसी कुछ कंपनियों के नाम दिखाई देंगे। इनमें से किसी भी कंपनी के नाम पर क्लिक करते ही Google निर्धारित बजट में स्पेसिफिकेशन सहित बेहतरीन स्मार्टफोन की सूची पेश कर देगा।
******************
Must Watch The Full Video.
Please Do Like, Share and Comment.
Don’t Forget To Subscribe to Our Channel.
Subscribe @ http://www.youtube.com/subscription_center?add_user=MindTheNewsDotCom
Like Us @ http://www.facebook.com/MindTheNews
Follow Us @ http://www.twitter.com/MindTheNews
Visit Us @ http://www.MindTheNews.com and http://www.MindTheNews.in
*******
source